भारत में शहर-शहर बांग्लादेश का विरोध हो रहा है तो उधर ढाका में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी यानी BNP के नेता ने अपनी पत्नी की भारतीय साड़ियां जलाई. भारतीय सामानों का बहिष्कार करने के मकसद से BNP नेता रूहुल कबीर रिजवी कल अपनी पत्नी की भारत में बनी साड़ियां लेकर आए. और उन्हें आग के हवाले कर दिया. देखें वीडियो.