विज्ञान किस स्तर पर तरक्की कर रहा है इसका नमूना एक बार फिर देखने को मिला जब कुछ शोधकर्ताओं ने हाथों में पहनने वाले एक ऐसे यंत्र की खोज की जो किसी व्यक्ति के पसीने का इस्तेमाल कर उससे बिजली का निर्माण कर सकता है. रिसर्चर्स का दावा है कि इस यंत्र को उंगलियों में अटैच किया जा सकता है और फिर ये उंगलियों की नमी को कैच करते हुए उससे बिजली बनाता है. चूंकि फिंगर टिप्स पर काफी पसीना आता है, ऐसे में एक स्मार्ट स्पॉन्ग मटीरियल के सहारे इस पसीने को इकट्ठा किया जा सकता है और फिर कंडक्टर्स द्वारा इसे प्रोसेस किया जाता है. पसीने से पैदा हुई बिजली से आप अपना mobile charge भी कर सकते हैं. लेकिन ये कैसे संभव होगा? ये समझने के लिए देखें पूरा Video.