scorecardresearch
 
Advertisement

Video: Mika Singh का गाना और Hrithik Roshan का डांस, यूं क‍िया 2021 का आगाज

Video: Mika Singh का गाना और Hrithik Roshan का डांस, यूं क‍िया 2021 का आगाज

भारत के अलावा दुनिया भी 2021 का जोश के साथ स्वागत कर रही है. कोरोना का संकट हर जगह है, पाबंदियां भी हैं. लेकिन लोग पूरे जोश में हैं. दुनिया के कुछ हिस्सों में नया साल पहले ही दस्तक दे चुका है. न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, उत्तर कोरिया और चीन में 2021 का जश्न पहले ही शुरु हो चुका है. शानदार आतिशबाजी के साथ यहां 2020 को अलविदा किया गया और 2021 का स्वागत किया गया. वहीं बॉलीवुड के एक्टर र‍ित‍िक रोशन और स‍िंगर मीका ने अपने ही अंदाज में नए साल का स्वागत क‍िया.

Advertisement
Advertisement