scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban की जीत पर भारत में गदगद कुछ लोग, Naseeruddin Shah ने ऐसे द‍िखाया आईना

Taliban की जीत पर भारत में गदगद कुछ लोग, Naseeruddin Shah ने ऐसे द‍िखाया आईना

अफगानिस्तान में तालिबान के आने का साइड इफेक्ट यहां भारत में भी कुछ लोगों में दिख रहा है. तालिबान की जीत पर फूले नहीं समा रहे इन लोगों की नसीरुद्दीन शाह ने क्लास लगाई है. नसीरुद्दीन शाह एक मंझे हुए एक्टर हैं और 54 सेकेंड्स के वीडियो में उन्होंने तालिबानी जीत पर भारत में कुछ मुसलमानों के जश्न को खतरनाक बताया है. नसीरुद्दीन शाह ने अपने इस बेहद हार्ड वीडियो संदेश से तालिबान प्रेमियों को झकझोरने की कोशिश की है. तालिबान, अफगानिस्तान पर काबिज हो चुका है, ये सच्चाई है. दुनिया को उससे डील करना है, ये उससे बड़ी सच्चाई है. लेकिन नसीर साहब को हिंदुस्तान के मुसलमानों को नसीहत देने सामने आना पड़ा. देखें क्या बोले नसीरुद्दीन शाह.

Veteran actor Naseeruddin Shah has condemned what he says are 'sections of Indian Muslims celebrating the Taliban's return to power in Afghanistan', calling it dangerous. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement