scorecardresearch
 
Advertisement

'चांटा खाने के लिए दूसरा गाल बढ़ाने पर भीख मिलती है', Kangana Ranaut ने राष्ट्रपिता को बताया सत्ता का भूखा!

'चांटा खाने के लिए दूसरा गाल बढ़ाने पर भीख मिलती है', Kangana Ranaut ने राष्ट्रपिता को बताया सत्ता का भूखा!

15 अगस्त 1947 में मिली आजादी को भीख में मिली आजादी बताने वाली पद्मश्री से विभूषित अभिनेत्री कंगना रनौत के निशाने पर इस बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आ गए हैं. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पोस्ट में पूरी दुनिया को प्रेरित करने वाले महात्मा गांधी के अहिंसक आंदोलन का मजाक उड़ाते हुए उन्हें सत्ता का भूखा और चालाक तक कह दिया. कंगना ने लोगों से कहा है "अपने नायकों का चुनाव समझदारी से करें." यकीनन ये बयान हैरानी भरा है. बापू के जिन सिद्धांतों और विचारों को पीएम मोदी नमन करते हैं. नेल्सन मंडेला से लेकर मार्टिन लूथर किंग तक, अल्बर्ट आइंटीन से आंग सान सूकी तक, उनके दर्शन की मुरीद रहे. उन्हीं खूबसूरत विचारों को कंगना ने अपने हमले से तार-तार कर दिया. कंगना ने पोस्ट में आगे क्या लिखा है, जानने के ल‍िए देखें वीड‍ियो.

Keeping the controversy cauldron bubbling, actor Kangana Ranaut on Tuesday claimed Subhas Chandra Bose and Bhagat Singh got no support from Mahatma Gandhi and went on to mock his mantra of ahimsa by saying that offering another cheek gets you "bheek" not freedom. In making the "bheek" comment, Ranaut wound the clock back to last week when she described India's Independence as "bheek", or alms, and declared that freedom came in 2014, when the Narendra Modi-led government came to power.

Advertisement
Advertisement