बॉलीवुड ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण एनसीबी की जांच के घेरे में हैं. अपने ड्रग्स चैट को लेकर दीपिका मुसीबत में हैं. लेकिन पहली बार नहीं है जब दीपिका किसी मुसीबत या विवाद में फंसी हैं. बॉलीवुड की ये अभिनेत्री अपने करिअर में कई विवादों में पहले भी फंस चुकी हैं और उससे उबर भी चुकी हैं. इस शो में हम आपको दिखाएंगे दीपिका से जुड़े दस विवाद. शुरुआत ड्रग्स केस से. देखिए खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.