कॉमेडी क्वीन भारती ड्रग्स के दलदल में बुरी तरह से फंस गई हैं. गरीबी की भट्ठी से निकलकर हंसी के सात रंग बिखेरे. मुफसिली से निकलकर मायानगरी में मुकाम बनाया. कॉमेडियन भारती सिंह ने टीवी स्क्रीन पर कामयाबी की वो लकीरें खींची जो अक्सर कई कलाकार सपने में सोचते हैं और बिखर जाते हैं. भारती ने हर संकटों से जुझते हुए खुद को भारत के मशहूर कॉमेडियन में अपना नाम दर्ज करवा लिया. लेकिन अब भारती सिंह और उनके पति हर्ष बुरी तरह से ड्रग्स केस में फंस गए हैं. उनके घर से गांजा भी बरामद हुआ है. ड्रग्स पेडलर के जरिए कैसे भारती और उनके पति तक पहुंची एनसीबी की टीम, देखिए इस वीडियो में.