कल एनसीबी ने जब ड्रग्स केस में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से सख्ती से पूछताछ की तो सूत्रों के मुताबिक दीपिका तीन बार रो पड़ी. क्यों रोई दीपिका, मुंबई में मौजूद संवाददाताओं से हम इस पर बात करेंगे साथ ही उस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करेंगे जो एनसीबी के गलियारों में तैर रहा है. एनसीबी ने पूछताछ के बाद दीपिका और सारा अली खान दोनों अभिनेत्रियों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं. ऐसे में सवाल तेज है कि मोबाइल फोन से क्या-क्या सबूत सामने आ सकते हैं. आपको बता दें कि कल बॉलीवुड की तीन बड़ी अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से एनसीबी ने 16 घंटे तक पूछताछ की. दीपिका से पांच घंटे, सारा से पांच घंटे और श्रद्धा से छह घंटे तक पूछताछ हुई. एनसीबी सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान दीपिका असहज महसूस कर रही थी और तीन बार रो पड़ीं. हालांकि एनसीबी अफसर पर इसका कोई असर नहीं हुआ. देखिए बेहद खास कार्यक्रम.