फिल्म आदिपुरुष हो सकता है कि आपने देखी हो. नहीं देखी है तब भी आपने फिल्म के रिव्यू और उसके कुछ हिस्से पर बनते मीम्स जरूर देखे होंगे. लेकिन अगर कहें कि बड़े बजट की बड़ी फिल्म घटिया डायलॉग की भेंट चढ़ गई तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. देखें फिल्म में क्यों हुई ये चूक.