scorecardresearch
 
Advertisement

Shravan Rathod कई दिनों से थे Covid 19 से पीड़ित, हॉस्पिटल में बेटे का भी चल रहा इलाज

Shravan Rathod कई दिनों से थे Covid 19 से पीड़ित, हॉस्पिटल में बेटे का भी चल रहा इलाज

90 के दशक के जानेमाने म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ की गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के रहेजा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. वे कई दिनों से कोविड 19 से पीड़ित थे और वेंटीलेटर पर थे. 66 साल के श्रवण राठौड़ के दो बेटों में से एक बेटा भी उनके साथ कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था. श्रवण राठौड़ की संगीतकार नदीम के साथ 90 के दशक में सुपरहिट जोड़ी थी. उन्होंने पार्टनर नदीम के साथ आशिकी, दिल है कि मानता हीं, सड़क, साजन, दीवाना, दिल का क्या कसूर, हम हैं राही प्यार के, दिलवाले, राजा हिंदुस्तानी, परदेस, सिर्फ तुम, धड़कन, कसूर, हम हो गए आपके, राज, दिल का रिश्ता, अंदाज, बेवफा जैसी कई फिल्मों के लिए म्यूजिक दिया था. बाद में नदीम भारत छोड़कर लंदन बस गए. दोनों की आखिरी फिल्म साथ में साल 2009 में डू नॉट डिस्टर्ब आई थी.

Advertisement
Advertisement