scorecardresearch
 
Advertisement

गोवा आने वाले विमान में बम की धमकी, सुरक्षा अलर्ट जारी, प्लेन में 238 लोग सवार

गोवा आने वाले विमान में बम की धमकी, सुरक्षा अलर्ट जारी, प्लेन में 238 लोग सवार

रूस के पेरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अजूर एयरलाइंस (Azur Airlines) के प्लेन ने गोवा आने के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट में 2 बच्चों और 7 क्रू समेत कुल 238 लोग सवार हैं. लेकिन बीच में ही उसे सुरक्षा संबंधित अलर्ट जारी कर दिया गया. जिसके बाद आनन-फानन में फ्लाइट को उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट किया गया है. देखें पूरी खबर.

A Goa-bound plane from Moscow received a bomb threat, thereafter the security alert was raised. The Azur Air plane - with 247 passengers aboard - was diverted to an airport in Uzbekistan. Watch complete news.

Advertisement
Advertisement