बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उद्धव सरकार से पंगा लेना महंगा पड़ गया है. बीएमसी ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के दफ्तर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. बीएमसी की टीम जेसीबी और मजदूरों के साथ कंगना रनौत के दफ्तर पहुंची और अवैध निर्माण को तोड़ा गया. इस बीच बॉम्बे हाई कोर्ट ने किसी भी तरह की तोड़फोड़ करने पर रोक लगा दी है. कंगना के वकील ने बीएमसी की इस कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले लिया. देखें वीडियो.
The Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) on Wednesday demolished “illegal alterations” at the Bandra office of Bollywood actor Kangana Ranaut ahead of her arrival in Mumbai. Following the BMC action, Kangana Ranaut’s lawyer moved the Bombay High Court. The HC has stayed the demolition process. Watch the video for more details.