बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ को लेकर सुनवाई में 22 सितंबर की तारीख दी है. बीएमसी ने 8 सितंबर को कंगना के इस दफ्तर में अवैध निर्माण को लेकर नोटिस दिया. कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने 6 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब दे दिया. 9 सितंबर की सुबह बीएमसी ने कंगना के दफ्तर के बाहर एक और नोटिस चिपका दिया. यानी 24 घंटे के भीतर दूसरा नोटिस भेज दिया. इस नोटिस में कहा गया कि बीएमसी कंगना के जवाब से संतुष्ट नहीं है. कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी बीएमसी से गुहार लगाते रहे कि उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में इस नोटिस को लेकर अपील की है, उसका फैसला आ जाने दीजिए. लेकिन बीएमसी ने एक नहीं सुनी. दफ्तर पर बुलडोजर और हथौड़े चलवा दिए.