10 अप्रैल से 18 वर्ष की आयु के ऊपर के लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाई जाएगी. बूस्टर डोज सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध रहेगी. साथ ही पहले और दूसरे डोज के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर चल रहा मुफ्त वैक्सीनेशन प्रोग्राम और हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ लोगों के लिए बूस्टर डोज जारी रहेगा. 18 साल से ऊपर के उन्हीं लोगों को बूस्टर डोज दी जाएगी जिन्हें दूसरी डोज लगे 9 महीने से ऊपर हो चुका है. बता दें कि 15+ आबादी में से लगभग 96% को कम से कम एक वैक्सीन लग चुकी है. 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज भी दी जा चुकी है. देखें ये रिपोर्ट.
Booster dose for 18 plus to start from April 10. Booster doses will be available in private vaccination centers. First and second doses will be available as before at private as well as government vaccination centers. Free vaccines and booster doses for health workers, frontline workers, and 60 plus people will also be available.