scorecardresearch
 
Advertisement

ताबूत को चूमकर रो पड़ीं Brigadier LS Lidder की पत्नी, सीने से लगा लिया तिरंगा

ताबूत को चूमकर रो पड़ीं Brigadier LS Lidder की पत्नी, सीने से लगा लिया तिरंगा

तमिलनाडु चॉपर क्रैश में शहीद हुए ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर. जिस मिट्टी में जन्में, जिस मिट्टी के लिए दुश्मनों से भिड़े. उसी मिट्टी में विलीन हो गए. शुक्रवार सुबह ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर का अंतिम संस्कार हुआ. ब्रिगेडियर लिड्डर के बारे में उनकी पत्नी ने कहा कि उनकी जिंदगी 'जीवन से बड़ी' थी. और आज जब उनके अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ जुटी. तो इन शब्दों का सही अर्थ. देश को समझ में आया. देखें वीडियो.

Brigadier LS Lidder was among those who died in the tragic chopper crash in Tamil Nadu's Coonoor. Brigadier Lidder's last rites took place at Brar Square in Delhi Cantonment. The last rites of Brig Lidder were performed by his 16-year-old daughter Aashna. Brig Lidder's wife and daughter were the faces of bravery as they bid their final goodbye. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement