scorecardresearch
 
Advertisement

BRICS Summit 2021: '4C ब्रिक्स भागीदारी के मूल सिद्धांत', देखें PM मोदी का ओपनिंग रिमार्क

BRICS Summit 2021: '4C ब्रिक्स भागीदारी के मूल सिद्धांत', देखें PM मोदी का ओपनिंग रिमार्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार यानी आज पांच देशों के समूह ब्रिक्स (BRICS) के सालाना शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई. वर्चुअल तरीके से आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान के ताजा हालात पर व्यापक रूप से चर्चा किए जाने की उम्मीद है. ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि अध्यक्षता करना हमारे लिए खुशी की बात है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले डेढ़ दशक में ब्रिक्स ने कई उपलब्धियां हासिल की है. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

Prime Minister Narendra Modi chairs the 13th BRICS Summit via video conference. The theme for the Summit is 'BRICS@15: Intra-BRICS cooperation for continuity, consolidation and consensus' These 4 Cs are basic principles of our BRICS partnership, says PM Narendra Modi. Watch video.

Advertisement
Advertisement