देश में पुल गिरने का दस साल का इतिहास देखें तो 10 साल में 226 लोगों की जान जा चुकी है. हर साल पुल गिरते हैं, कहीं छोटे तो कहीं बड़े. कहीं बने हुए पुल और कहीं निर्माणाधीन पुल. 2013 से 2022 के बीच 174 पुल अलग- अलग राज्यों में गिरे हैं. देखें क्या कहते हैं आंकड़े.