scorecardresearch
 
Advertisement

Brigadier LS Lidder Funeral: मेजर जनरल के पद पर प्रमोशन, CDS के Military Advisor, जानें ब्रिगेडियर लिड्डर के बारे में

Brigadier LS Lidder Funeral: मेजर जनरल के पद पर प्रमोशन, CDS के Military Advisor, जानें ब्रिगेडियर लिड्डर के बारे में

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर समेत 13 शूरवीरों की जान चली गई. दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को अंतिम विदाई दी गई. दिल्ली कैंटर के बरार स्क्वैयर में ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी और बेटी ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह समेत कई हस्तियां इस मौके पर पहुंची थीं.

Brigadier Lakhwinder Singh Lidder's wife, Geetika Lidder, and daughter, Aashna Lidder, said goodbye to him this morning, in emotional and heart-wrenching scenes from Delhi's Brar Square Crematorium. Brigadier Lidder, 52, was one of the 13 who died in Wednesday's horrific chopper crash in Tamil Nadu's Nilgiri Hills.

Advertisement
Advertisement