scorecardresearch
 
Advertisement

गोंडा में बृजभूषण सिंह ने किया शक्ति प्रदर्शन, अनोखे अंदाज में दिया संबोधन

गोंडा में बृजभूषण सिंह ने किया शक्ति प्रदर्शन, अनोखे अंदाज में दिया संबोधन

एक दंगल खिलाड़ी और कुश्ती संघ के पूर्व चीफ बृजभूषण सिंह शरण के खिलाफ भी चल रहा है. कल खिलाड़ियों से हरियाणा के सोनीपत में महापंचायत से हुंकार भरी. 15 जून तक चार्जशीट दाखिल न होने पर फिर से आंदोलन की धमकी दी. तो आज बृजभूषण सिंह अपने संसदीय क्षेत्र गोंडा में बड़ी रैली कर शक्तिप्रदर्शन कर रहे हैं. मौका मोदी सरकार के 9 साल के जश्न का है.

Brij Bhushan Sharan Singh had a rally in Gonda, where he targeted wrestlers. In a very strange way he addresed people present there. Let us tell you that this rally was held on the occasion of 10 years of Modi government.

Advertisement
Advertisement