दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने पर लेफ्ट नेता वृंदा करात की एंट्री हुई. लेकिन वृंदा को वहां पहलवानों के विरोध का सामना करना पड़ा. पहलवानों ने वृंदा करात को माइक देने से इनकार कर दिया. साथ ही कहा कि वो मंच से उतर जाएं क्योंकि ये मंच नेताओं का नहीं है. देखें ये वीडियो.
CPI (M) leader Brinda Karat reached Jantar Mantar wrestlers at Delhi's Jantar Mantar. Here, Brinda asked to step down from the stage during wrestlers' protest against WFI. Watch this video for more.