ब्रिटेन के राष्ट्रपति बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर हैं. कल उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. आज पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इसके बाद दोनों देशों के नेताओं ने साझा बयान भी दिया. पीएम मोदी ने बोरिस जॉनसन को अपना दोस्त बताया तो वहीं ब्रिटिश पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा - नरेंद्र माय खास दोस्त! दोनों नेताओं के बीच आज रूस और यूक्रेन के बीच जंग से लेकर रक्षा डील तक हर मुद्दे पर बात हुई. देखें दिल्ली के हैदराबाद हाउस से क्या बोले बोरिस जॉनसन.
British President Boris Johnson is on an India tour. Today after bilateral talks between PM Modi and Boris Johnson both the leaders gave a joint statement. The British PM said - Narendra my special friend! From the war between Russia and Ukraine to the defense deal, every issue was discussed between the two leaders today. Watch the video.