scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab से Gujarat तक India-Pakistan सीमा पर 'BSF का कवच', देखें खास रिपोर्ट

Punjab से Gujarat तक India-Pakistan सीमा पर 'BSF का कवच', देखें खास रिपोर्ट

पाकिस्तान से जुड़ी सीमाओं पर शांति की अपेक्षा करना एक भूल है. इसी वजह से यहां साल के 365 दिन और दिन के 24 घंटे सीमा सुरक्षा बल के जवानों की निगाहें चौकन्नी रहती हैं. नए साल पर एक तरफ हम जश्न मनाते हैं तो वहीं दूसरी ओर देश की सीमाओं पर BSF के जवान देश की सुरक्षा करने में तैनात रहते हैं. क्यूंकि ये वो जवान हैं जिनकी मौजूदगी ही हमें सुरक्षा का अहसास कराती है. पंजाब और गुजरात की सीमाओं पर तैनात जवानों की मुस्तैदी किसी भी नापाक इरादों का मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार रहती है. BSF के जवान पेट्रोलिंग के साथ-साथ लेजर लाइट के जरिए आसमान में भी ड्रोन के मूवमेंट पर नजर रखते हैं. देखें ये वीडियो.

The alertness of the Border Security Force (BSF) jawans 24 hours and 365 days keep our country safe and secure. In this video, find out how BSF jawans, posted at Indo-Pak border (Gujarat and Punjab), are keeping the nation secure.

Advertisement
Advertisement