एलओसी पर बीएसएफ जवानों के साहस और चट्टान जैसे इरादों का अंदाज़ा लगाना तक आपके और हमारे बस की बात नहीं है. पांव के नीचे बर्फ और दिल में देशभक्ति की आग, इन हिमवीरों के साथ गणतंत्र दिवस मनाना अपने आप में लाइफ टाइम अचीवमेंट है. वैसे तो साल के 365 दिन चौबीस घंटे बीएसएफ के जवान एलओसी पर चट्टान बनकर तैनात रहते हैं, लेकिन जब देश का बच्चा-बच्चा देशभक्ति के रंग में रंगा हो, तब देश के इन हिमवीरों का जोश देखते ही बनता है. आप भी देखें जवानों का ये शानदार वीडियो.
India celebrates its 73rd Republic Day. The personnel of BSF celebrated 26 january at LOC Borders with minus degree temperature and on a blanket of snow at the borders. Watch Video to know more.