पंजाब के अटारी बॉर्डर पर घने कोहरे के बावजूद बीएसएफ के जवान देश की सुरक्षा में जुटे हैं. महिला और पुरुष जवान कदम से कदम मिलाकर सरहद की निगरानी कर रहे हैं. 10 से 20 मीटर की दूरी तक भी देखना मुश्किल है, लेकिन जवान हर मौसम में 24 घंटे तैनात रहते हैं. बीएसएफ जवानों का कहना है कि वे भारत की पहली रक्षा पंक्ति हैं और दुश्मन को देश की ओर आंख उठाकर देखने नहीं देंगे. मौसम की प्रतिकूलता के बावजूद, सीमा सुरक्षा बल की मुस्तैदी देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है.