पंजाब के अमृतसर सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी साजिश को नाकाम कर दिया है. देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में दाखिल हुए एक ड्रोन को जवानों ने मार गिराया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान ड्रोन के साथ हेरोइन भी बरामद की गई है. पिछले 2 दिन में ये चौथा ड्रोन है जो सीमा पारकर पाकिस्तान से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ.
BSF has foiled the Pakistani conspiracy in Punjab's Amritsar sector. A drone that entered India after crossing the international border late night has been shot down by the jawans.