scorecardresearch
 
Advertisement

BSF's 57th raising Day, जवानों को हौंसला बढ़ाने जैसलमेर पहुंचे Amit Shah

BSF's 57th raising Day, जवानों को हौंसला बढ़ाने जैसलमेर पहुंचे Amit Shah

देश की सुरक्षा की पहली पंक्ति है सीमा सुरक्षा बल के जवान. उनके साहस को सलाम और वीरता को सम्मान देने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह जैसलमेर में है. 5 दिसंबर को बीएसएफ अपना 57वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. 1 दिसंबर 1965 को बीएसएफ के जवानों ने देश की सुरक्षा में जान न्योछावर करनी शपथ ली थी. तब से लेकर आजतक दुश्मन को पहला करारा जवाब यही देते आ रहे हैं. ये पहली बार है जब बीएसएफ का स्थापना दिवस कार्यक्रम दिल्ली से दूर और सीमा के पास मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश के गृहमंत्री जैसलमेर पहुंच चुके हैं. वो जवानों के बीच रहकर उनका हौंसला बढ़ाएंगे.

BSF is going to celebrate its 57th Raising Day on 5th December. On 1 December 1965, BSF jawans took an oath for the security of the country. This is the first time that the foundation day program of BSF is being celebrated away from Delhi and near the border. Watch Video.

Advertisement
Advertisement