किसान आंदोलन के दौरान कई अनूठे नजारे देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा गाजीपुर बार्डर पर देखने को मिला. दरअसल कुछ बौद्ध भिक्षु भी इस आंदोलन का हिस्सा बनते नजर आए. उत्तरप्रदेश के बौद्ध मठों से आए बौद्ध भिक्षुओं का कहना है कि हम किसान भाइयों के साथ है. वह आगे कहते हैं कि किसानों का कोई धर्म नहीं होता और सरकार को उनकी मांगें मान लेनी चाहिए. देखिए आजतक संवाददाता कुमार कुणाल की रिपोर्ट.
Farmers movement consist different unique colors. A such uniqueness was seen on the Ghazipur border. Actually some Buddhist monks are also taking part in farmers movement. They say that we are here for our farmers brother. They further say that farmers have no religion, so government should accept their demands.Watch report.