scorecardresearch
 
Advertisement

Budget 2021 Expectation: लोगों ने रखी टैक्स में रियायत से लेकर रोजगार तक की मांग, देखें

Budget 2021 Expectation: लोगों ने रखी टैक्स में रियायत से लेकर रोजगार तक की मांग, देखें

सरकार आम बजट पेश करने जा रही है. ऐसे में सरकार के बजट से लोगों को काफी उम्मीद है. कोरोना वायरस में लोगों को हुए नुकसान ने बजट को लेकर उनकी उम्मीदों को और बढ़ा दिया है. सबसे ज्यादा उम्मीदें बेरोजगार लोगों को हैं. उनकी सरकार की मांग है कि बजट में रोजगार के अवसर प्रदान करें. वहीं, लोगों का कहना है कि आम आदमी टैक्स में घिरा हुआ है एसे में वह टैक्स में रियायत चाहते हैं. गौरतबल है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तीसरी बार बजट पेश करने जा रही है. देखें ये रिपोर्ट.

The government is going to present the general budget. In such a situation, people have great hope from the government's budget. The loss of people in the Corona virus has increased their expectations from the budget. Unemployed people have higher expectations. They demand that the government should provide employment opportunities. At the same time, people want a concession to tax. Watch this report.

Advertisement
Advertisement