सरकार 1 फरवरी को आम बजट पेश करने वाली है. ऐसे में समाज के हर तबके को ये उम्मीद रहती है कि सरकार क्या राहत दे रही है, क्योंकि कोरोना महामारी से पूरी दुनिया परेशान है. बीते 2 साल हर आम और खास के लिए मुश्किलों भरे रहे हैं. इस कोरोना काल में कारोबारियों से लेकर नौकरीपेशा लोगों तक हर कोई परेशानियों का सामना करने को मजबूर रहा है. अपनों को खोने का गम बहुतों ने झेला है तो अपनी कमाई को लुटते भी लोग देखते रह गए. लेकिन इतनी मुश्किलों के बावजूद हर बार देश के लोगों ने कभी अपने दम पर तो कभी सरकारी राहतों के सहारे उठने का हौसला भी दिखाया है. अब देखना होगा इस बार के बजट में मध्यम वर्ग के लिए सरकार क्या कुछ ऐलान कर सकती है.
Amid concerns over the recent wave of the Omicron variant of the coronavirus (Covid-19) on India’s GDP growth, Finance Minister Nirmala Sitharaman is set to present her fourth Union Budget Tuesday, February 1, 2022. Watch the video for more information.