scorecardresearch
 
Advertisement

Budget 2022: किसानों की आय आखिर कब होगी दोगुनी? देखें सरकार का जवाब

Budget 2022: किसानों की आय आखिर कब होगी दोगुनी? देखें सरकार का जवाब

कृषि बिल लाने और फिर वापस लेने के बाद पेश हुए देश के बजट में किसानों के लिए ऐलान तो बड़े हुए, लेकिन सवाल भी खूब उठे. लेकिन देश के करोड़ों किसानों की जो आय 2022 तक दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया था. जब बजट के बाद अपने अधिकारियों के साथ प्रेस कांफ्रेंस करती वित्त मंत्री से वो वादा याद कराते हुए पूछा गया कि कब तक आय किसानों की दोगुनी होगी? तो वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने जवाब दिया - हम अपने रास्ते में हैं, जो एमएसपी दिया है, जिस क्वांटिटी में हमने अनाज लिया है, हम किसानों को आय बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. लेकिन आय कब तक दोगुनी होगी जबकि तय लक्ष्य का साल आ गया, इस पर कोई जवाब नहीं मिला. देखें ये रिपोर्ट.

The target of doubling the income of crores of farmers of the country by 2022 was set. But when the Finance Minister was asked about the same, a Finance Ministry official replied - We are on our way. But there was no answer on it about when the income will double when we are already in the target year. Watch this report.

Advertisement
Advertisement