scorecardresearch
 
Advertisement

Budget Session 2021: अभिभाषण में आयुष्मान योजना का जिक्र, देखें क्या बोले President

Budget Session 2021: अभिभाषण में आयुष्मान योजना का जिक्र, देखें क्या बोले President

बजट सत्र के दौरान अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश में आयुष्मान योजना के लाभों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ' प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि योजना के तहत देश भर में बने 7 हजार केंद्रों से गरीबों को बहुत सस्ती दर पर दवाइयां मिल रही हैं. आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश में 1.5 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिला है. इससे इन गरीबों के 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा, खर्च होने से बचे हैं.' देखें और क्या बोले राष्ट्रपति.

While addressing the Parliamentarian, President Ram Nath Kovind highlighted the government's flagship scheme — Ayushman Bharat. President Kovind further said that under the Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Yojana, 7 thousand centers across the country are getting medicines at very cheap rates to the poor.

Advertisement
Advertisement