scorecardresearch
 
Advertisement

Budget Session 2024: 'बीता वर्ष देश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा', देखें संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति का पूरा संबोधन

Budget Session 2024: 'बीता वर्ष देश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा', देखें संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति का पूरा संबोधन

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र है. सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बाहर बयान दिया. उसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों को संबोधित किया और सरकार के कामों को संसद को बताया. राष्ट्रपति का कहना था कि बीता वर्ष देश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है. राष्ट्रपति ने लगातार दूसरी तिमाही में देश की विकास दर 7.5 फीसदी रहने का जिक्र किया और आर्थिक नीतियों की तारीफ की है. राष्ट्रपति ने कहा, सरकार ने महंगाई को काबू में रखा और लोगों पर इसका बोझ नहीं बढ़ने दिया.

President Droupadi Murmu enlisted the achievements of the government in her address on the very first day of Parliament Budget session. President stated "The last year was full of accomplishments for India. There were many successes - India became the fastest-growing economy. India became the first nation to reach the south pole of the Moon." Watch full address.

Advertisement
Advertisement