scorecardresearch
 
Advertisement

Budget Session: 'लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर कर रहा पेगासस,' मोदी सरकार पर खड़गे का वार

Budget Session: 'लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर कर रहा पेगासस,' मोदी सरकार पर खड़गे का वार

आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है. विपक्ष सरकार को घरेने की तैयारी में है. 11 बजे से सत्र का आगाज हो जाएगा. लेकिन विपक्ष कोशिश में है कि सरकार को घेरा जाए. मुद्दे कई हैं, जिनके साथ विपक्ष ने मोर्चा संभालने का प्लान बनाया है. पेगासस जासूसी मुद्दा, चीन का अतिक्रमण, महंगाई, बेरोजगारी समेत कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें आधार बनाकर सरकार पर विपक्ष हमला बोलने की तैयारी में है. इसी को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आजतक से बातचीत की और बताया कि विपक्ष इस बार के सत्र में सरकार को चौतरफा घेरने की तैयारी में हैं. वीडियो में देखें क्या बोले खड़गे.

The Budget session of Parliament is all set to begin on Monday. Opposition is also ready to encircle the government on several issues like Pegasus spyware, inflation and unemployment etc. While talking to Aajtak Congress Leader Mallikarjun Kharge said that Pegasus is weakening the democratic structure. Watch.

Advertisement
Advertisement