संसद के बजट सत्र में आज खास दिन है. सोमवार को राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कृषि कानूनों को लेकर जमकर घेरा है. कांग्रेस को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कि पुरानी बातें याद दिलाई. कृषि कानूनों के भाव पर चर्चा नहीं कि गई, बस शिकायतें की गई हैं. विपक्ष पर चुटकी लेते हुए पीएम मोदी बोले- शादी के समय फूफी नाराज हो ही जाती हैं. देखें वीडियो.
Replying to the Motion of Thanks on the President's address in Rajya Sabha, Prime Minister Narendra Modi on Monday exposes opposition's hypocrisy on-farm laws, says Sharad Pawar earlier backed reforms. PM Modi attacks Congress by quoting Ex-PM Manmohan Singh. PM takes jibe at opposition. Watch the video to know more.