बंगाल में उत्तर कोलकाता में भारी बारिश की वजह से एक ईमारत धराशायी हो गयी. बारिश की वजह से अहीरटोला इलाके में एक दोमंजिला ईमारत भरभराकर गिर गयी. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बहुत मुश्किलों से मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला. बुधवार की सुबह हुए इस हादसे में एक मां अपने 3 साल के बच्चे के साथ फंस गयी थी. हादसे खबर मिलते ही जोरबागन थाना के अफसर मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया. मां और बच्चे को बचाने के लिए आपदा प्रबंधन समूह की ओर से अतिरिक्त बल भेजे गए. देखें प्रेमा राजाराम की ये रिपोर्ट.