scorecardresearch
 
Advertisement

Bulldozer in Shaheen Bagh: 'देश कानून से चलेगा या बुलडोजर से?' शाहीनबाग में अतिक्रमण पर एक्शन के खिलाफ प्रदर्शन

Bulldozer in Shaheen Bagh: 'देश कानून से चलेगा या बुलडोजर से?' शाहीनबाग में अतिक्रमण पर एक्शन के खिलाफ प्रदर्शन

शाहीन बाग में आज सुबह बुलडोजर की एंट्री हो चुकी है. इसके साथ ही शाहीन बाग में मलबा उठाने के लिए भी कुछ गाड़ियां लाई गई हैं. अतिक्रमण हटाने का काम दिल्ली पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा की मौजूदगी में किया जाएगा. इस दौरान कुछ लोग सड़क पर बैठकर बुलडोजर चलने का विरोध करने लगे हैं. प्रदर्शनकारियों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. जिनका कहना है कि MCD को पहले उनपर बुलडोजर चलना होगा। इस वीडियो में देखें क्या है अभी शाहीन बाग में हालात.

Bulldozers and JCBs reached Delhi's Shaheen Bagh as the city's anti-encroachment drive begins. Residents are protesting against the Anti-Encroachment Drive. Watch this video to know what people said.

Advertisement
Advertisement