scorecardresearch
 
Advertisement

Bypolls: 2 राज्यों में 3 लोकसभा सीट और 4 में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

Bypolls: 2 राज्यों में 3 लोकसभा सीट और 4 में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

गुरुवार को 2 राज्यों में 3 लोकसभा सीट और 4 राज्यों में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है. दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. ये सीट आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा के राज्यसभा में जाने की वजह से खाली हुई है. जिन तीन लोकसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है उसमे उत्तर प्रदेश की आजमगढ़, रामपुर सीट शामिल है जबकि तीसरी सीट पंजाब की संगरूर की है. इस वीडियो में देखें कौनसी है 4 राज्यों में 7 विधानसभा सीट जिनपर होना है उपचुनाव.

By-elections are being held on Thursday for 3 Lok Sabha seats in 2 states and 7 assembly seats in 4 states. Voting is going on since 7 am. By-elections are also being held in Delhi's Rajendra Nagar assembly seat. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement