वैसे जिनके कंधे पर उत्तर प्रदेश में कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर कानून व्यवस्था संभालने का जिम्मा है. वो भी कम गजब नहीं कर रहे. दो दिन से चर्चा में आए हुए हैं डीजीपी विजय कुमार जो अब पुलिस और जनता दोनों को चंद्रयान के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने से पहले चंद्रमा की कलाओं से अपराधियों की कलाओं का ज्ञान दे रहे हैं. दावा कर रहे हैं कि हिंदू पंचांग पुलिस और जनता देख ले तो पता चल जाएगा अपराधी कब सक्रिय रहता है.
DGP Vijay Kumar has been in discussion since two days who is now giving knowledge of the art of criminals from the art of moon to both the police and the public before Chandrayaan reaches the south pole of the moon. He is claiming that if the Hindu Panchang is seen by the police and the public, they will know when the criminal is active.