आज अलग-अलग राज्यों में लोकसभा की 3 सीटें और विधानसभा की 29 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आए हैं. इन परिणामों ने किसी दल को जीत की खुशी दी तो किसी के हिस्से करारा झटका आया. मगर कई लोगों के लिए ये परिणाम,संभावनाओं की तलाश के तौर पर दर्ज हुए हैं. इस कड़ी में सबसे पहले बात हिमाचल प्रदेश की जहां की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव में सत्ताधारी बीजेपी के हाथ कुछ नहीं आया तो सीएम जयराम ठाकुर ने सीधे हार का ठीकरा महंगाई से जोड़ इसे ग्लोबल इश्यू बता दिया. बीजेपी को एक और झटका हरियाणा में भी लगा. जहां की ऐलनाबाद सीट पर जीत अभय चौटाला के खाते में आई. इस वीडियो में समझें किस पार्टी के हाथ क्या लगा.
The bypolls to 29 assembly seats and three Lok Sabha seats led to marginal gains for the BJP, which won eight seats - up from six. But it suffered setbacks in Himachal Pradesh and Bengal. The Congress retained 9 seats and won big in Himachal. Watch the video for more information.