आज 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक बिहार के कुशेश्वर स्थान से JDU और तारापुर से RJD उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. बात मध्यप्रदेश की करें तो वहां सभी 4 विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. बंगाल में भी ममता बनर्जी की धमक दिखी है. सभी 4 सीटों पर टीएमसी उम्मीदवार आगे हैं. वही मंडी लोकसभा सीट से फिलहाल कांग्रेस उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. बता दें कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज बड़ा दिन है. देश में 30 अक्टूबर को 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे. देखिए ये रिपोर्ट.
Counting of votes is underway for by-polls held in three Lok Sabha and 29 assembly constituencies spread across 13 states and the Union Territory of Dadra and Nagar Haveli. The by-elections were held on October 30. The BJP was leading in the Khandwa Lok Sabha constituency. Shiv Sena candidate Kalaben Delkar, took a lead of over 4,000 votes for by-election to the Dadra and Nagar Haveli Lok Sabha seat. Watch this report.