scorecardresearch
 
Advertisement

बीजेपी के मिशन बंगाल में CAA का ट्रेलर! गर्माई सूबे की राजनीति

बीजेपी के मिशन बंगाल में CAA का ट्रेलर! गर्माई सूबे की राजनीति

बीजेपी के मिशन बंगाल का आगाज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर दिया है. शुरुआत सिलीगुड़ी से हुई. नड्डा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून जल्द लागू होगा. कोरोना वायरस महामारी के कारण सीएए (CAA) के क्रियान्वयन में देरी हुई है. बता दें कि कोरोना की पाबंदियां कम हुईं तो जेपी नड्डा संगठन को मजबूत करने में जुट गए हैं. उधर, पश्चिम बंगाल में CAA का खासा विरोध हुआ है और खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसके खिलाफ उतरी हैं। राज्य में इस कानून का राजनीतिक महत्व भी है. जानकार मानते हैं कि इसके जरिए होने वाले ध्रुवीकरण का बीजेपी चुनावी फायदा उठाना चाहती है. देखें पूरी रिपोर्ट.

BJP's mission Bengal by JP Nadda has been started in Siliguri. Nadda said that everyone will get the benefit of the Citizenship Amendment Act. The implementation of the CAA has been delayed due to the Corona virus epidemic, he added. As the Coronavirus sanctions have reduced, JP Nadda has started strengthening the organisation. While CAA was opposed in West Bengal and Chief Minister of Bengal Mamata Banerjee herself protested against it. Watch video.

Advertisement
Advertisement