scorecardresearch
 
Advertisement

Modi Cabinet में बढ़ी महिलाओं की हिस्सेदारी, देखें सरकार की नारी शक्ति पर ये रिपोर्ट

Modi Cabinet में बढ़ी महिलाओं की हिस्सेदारी, देखें सरकार की नारी शक्ति पर ये रिपोर्ट

मोदी कैबिनेट के विस्तार में कुल सात महिला सांसद मंत्री बनाई गईं. देबाश्री चौधरी के इस्तीफे के बाद मोदी सरकार में सिर्फ चार महिला मंत्री थीं. निर्मला सीतारमन, स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति और रेणुका सिंह. लेकिन सात अन्य महिला मंत्रियों की शपथ के बाद सरकार में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़कर 11 हो गई है. प्रधानमंत्री को मिलाकर सरकार में इस वक्त कुल 78 मंत्री हैं. यानी सरकार में अभी भी महिलाओं की हिस्सेदारी सिर्फ 14 फीसदी ही है. कैबिनेट विस्तार से साफ है कि मोदी सरकार का फोकस महिला विकास पर है और महिला विकास के जरिए महिला विधायकों का समर्थन हासिल करने पर है. मोदी सरकार महिला मंत्रियों की भागीदारी में मनमोहन सरकार भी आगे है. देखें ये खास शो.

Emphasis was laid on the representation of women in Prime Minister Narendra Modi's renewed Cabinet. Compared to the outgoing Cabinet and Council of Ministers which comprised five women, the renewed Cabinet and Council of Ministers have a total of 11 women ministers. On Wednesday, seven women leaders were sworn in as ministers of state (MoS) in the renewed Council of Ministers.

Advertisement
Advertisement