scorecardresearch
 
Advertisement

'Covaxin में बछड़े का सीरम नहीं, Congress ने फैलाया भ्रम', बोले Sambit Patra

'Covaxin में बछड़े का सीरम नहीं, Congress ने फैलाया भ्रम', बोले Sambit Patra

देश में कोरोना वायरस को मात देने के लिए वैक्सीनेशन का काम जारी है. वैक्सीन को लेकर अलग-अलग तरह की बातें लगातार सामने आ रही हैं. इस बीच भारत बायोटेक की को-वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेता द्वारा एक दावा किया गया है. कांग्रेस नेता का कहना है कि कोवैक्सीन को बनाने के लिए गाय के बछड़े के सीरम का उपयोग किया जा रहा है, ये दावा उन्होंने एक RTI में मिले जवाब के आधार पर किया है. इस बीच बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कोवैक्सीन में बछड़े का सीरम नहीं है. कांग्रेस वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रही है. देखें और क्या बोले संबित पात्रा.

Does Covaxin, developed by Bharat Biotech in collaboration with the Indian Council of Medical Research, contain serum of the newborn calf? As an RTI document shared by Congress leader has gone viral, BJP spokesperson, Sambit Patra dismissed such facts. While addressing a press conference, Sambit Patra launched a scathing attack on Congress. Watch the video.

Advertisement
Advertisement