scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War खत्म कराने में मोदी निभा सकते हैं बड़ा रोल!

Russia-Ukraine War खत्म कराने में मोदी निभा सकते हैं बड़ा रोल!

जंग के 12वें दिन रूस ने राजधानी कीव समेत यूक्रेन के 4 बड़े शहरों में युद्ध विराम का एलान किया. लेकिन इससे पहले रूस ने ताबड़तोड़ हमले किए गए. खंडहर बन चुके खारकीव पर हमले रूक नहीं रहे पूरा शहर धुआं-धुआं हो चुका है. तीसरे दौर की बातचीत के पहले रूस ने बड़ा एलान किया है. यूक्रेन की राजधानी कीव समेत चार शहरों में जंग रोक दी है ताकि वहां फंसे लोगों को निकाला जा सके. रूस-यूक्रेन में तीसरे दौर की बातचीत से पहले प्रधानमंत्री मोदी दोनों देशों के राष्ट्रपति से बात करेंगे. थोड़ी देर में मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करेंगे फिर वो राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत करेंगे. देखें वीडियो.

On the 12th day of the war, Russia announced a ceasefire in 4 major cities of Ukraine, including the capital Kyiv. The third round of talks between Ukraine and Russia can be held soon. Before the third round of talks, PM Narendra Modi will talk to the Presidents of both countries. Will it affect the outcome of the war?

Advertisement
Advertisement