Ration से लेकर Petrol-Diesel तक सबकुछ Costly होता जा रहा है वहीं Gas Cylinder की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. नवंबर 2020 में 594 रुपये की कीमत वाला घरेलू गैस सिलेंडर अब 819 रुपये का हो गया है. यानी एक LPG Cylinder की कीमत में 25% तक का उछाल. लेकिन अगर आप महंगे LPG Cylinder पर Subsidy लेते हैं तो आप 300 रूपए तक बचा सकते हैं. कैसे ? जानने के लिए देखिए ये Video.