दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम में कैंसर की नकली दवाएं बेचने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग में कैंसर अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल थे. इस गैंग का कामकाज बेहद संगठित था, जिसमें असली दवाओं की खाली शीशियां इकट्ठा की जाती थीं, फिर उनमें टॉक्सिक दवाएं भरी जाती थीं और ब्रांडेड कंपनियों के स्टिकर और सील मोहर लगाकर कैंसर पेशेंट्स को शिकार बनाया जाता था.