एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोटक वाली कार से लेकर मुनसुख हिरेन के मर्डर तक मोटिव यानि सचिन वाजे के मकसद पर ही पूरी कहानी अटकी हुई थी. आज मकसद को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, एनआईए के सूत्रों के मुताबिक सचिन वाजे ने विस्फोटक वाली कार को लेकर बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है. देखें ये रिपोर्ट.
The explosive car found outside Antilia, murder of Munsukh Hiren, Sachin Vaze's motive was not clear behind the whole controversy. Today there has been a big disclosure about the motive, according to NIA sources, Sachin Vaze himself disclosed his motive behind it all.