scorecardresearch
 
Advertisement

बालासोर ट्रेन हादसे की जांच में जुटी सीबीआई, रेल अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ

बालासोर ट्रेन हादसे की जांच में जुटी सीबीआई, रेल अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ

बालासोर ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच शुरू हो गई है. जांच अधिकारी बालासोर पहुंच चुके हैं और इस वक्त उनकी पड़ताल हादसे वाली जगह पर चल रही है. माना जा रहा है कि सीबीआई अधिकारी हादसे वाले दिन ड्यूटी पर तैनात रेल अधिकारियों और कर्मचारियों से भी सवाल जवाब करेगी. देखें ग्राउंड जीरो से ये रिपोर्ट.

CBI investigation has started in Balasore train accident. The investigating officers have reached Balasore accident spot and at present their investigation is going on at the accident site. It is believed that the CBI officer will also question the railway officials and employees on duty on the day of the accident. Watch this report from ground zero.

Advertisement
Advertisement