सीबीआई ने सुशांत केस की जांच शुरू कर दी है. पूछताछ की शुरुआत हुई सुशांत के घरेलू स्टाफ नीरज से. नीरज पूरे घटनाक्रम का चश्मदीद है. वो उस वक्त फ्लैट में ही मौजूद था जब लॉक तोड़कर सुशांत के कमरे का दरवाजा खोला गया और कमरे के अंदर कथित तौर पर पंखे से लटका सुशांत का शव मिला.