scorecardresearch
 
Advertisement

CDS Bipin Rawat की तरह ही सेना में उनकी पत्नी मधुलिका का भी था अहम रोल, जानें

CDS Bipin Rawat की तरह ही सेना में उनकी पत्नी मधुलिका का भी था अहम रोल, जानें

आज शोक का दिन है. एक के बाद एक जांबाजों की अर्थियां उठ रही हैं, चिताएं धधक रही हैं. थोड़ी देर पहले हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर का भी अंतिम संस्कार हुआ. एल एस लिड्डर बेहद संभावनाओं वाले सैन्य अफसर थे. उन्होंने अतीत में कई अहम जिम्मेदारियां निभाई थीं और भविष्य में उन पर कई अहम जिम्मेदारियां का जिम्मा भी था. कुन्नूर हादसे में जनरल रावत के साथ 11 और जवान शहीद हो गए. कोई यूपी का रहने वाला था तो कोई राजस्थान, कोई पंजाब तो कोई बंगाल, आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों का रहने वाला था. इनके परिवारों पथराई आंखों से बेटों के पार्थिव शरीर की राह तक रहे हैं. इस हादसे ने जैसे पूरे देश के घरों में अंधेरा कर दिया है. देखें ये रिपोर्ट.

Brigadier LS Lidder, who lost his life in a helicopter crash, was cremated today. He had played many important responsibilities in the past. In the Coonoor accident, 11 more soldiers were martyred along with General Bipin Rawat. General Rawat was the first CDS of the country and he had some very important responsibilities. His wife Madhulika Rawat has also a very important role in the army. Watch this report.

Advertisement
Advertisement